मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बढ़ती गर्मी के साथ-साथ कुत्तों का आतंक भी आम जनता को परेशान करने लगा है। बीते दिनों राजधानी के जीपी अस्पताल में 200 से ज्यादा मरीज डॉग बाइट का मामला लेकर पहुंचे। जहां 35 से 40 मरिजों ने अपना पहला एंटी रेबीज के इंजेक्शन का डोज लगवाया। तो डेढ़ सौ से ऊपर मैरिज एंटी रेबीज की दूसरी तीसरी और चौथी डोज लगवाने के लिए पहुंचे।
बढ़ती हुई गर्मी कुत्तों को और खूंखार बना रही है। वहीं नगर निगम की तरफ से कुत्तों की सुविधा के लिए किसी तरह की कोई भी पहल नहीं की गई है। ना ही कोई जल रखा गया है। साथ ही आवारा कुत्तों के लिए कोई व्यवस्था भी नहीं की गई है। ऐसे में चिलचिलाती धूप में सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्ते और ज्यादा घातक होते जा रहे हैं। जो बच्चों और बुजुर्गों को अपना निशाना बना रहे हैं।
बैंक में रहें सावधान: छतरपुर में महिला चोर गिरोह सक्रिय, बैग काटकर चुरा ले गई 25 हजार, CCTV में कैद
जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि, बीते दिनों 200 से ज्यादा मरीज अपने एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल प्रबंधन पहुंचे। जिनके लिए सभी तरीके की व्यवस्थाएं अस्पताल प्रबंधन द्वारा कर ली गई है। साथ ही आम जनता को यह भी सुझाव दिया गया है कि अगर किसी के पास भी डॉग बाइट का मामला सामने आता है तो अस्पताल आने से पहले कुछ घरेलू नुस्खे कर लें। ताकि डॉग बाइट से होने वाले इन्फेक्शन से बचा जा सके।
रंगपंचमी में रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में घायल युवक की हुई मौत, नाबालिग सहित 9 युवक गिरफ्तार
अगर आपको कुत्ते ने काटा है तो उस घाव पर ठंडा पानी डालें। ताकि कुत्ते के काटने से हुए जख्म से खून निकलना बंद हो जाए। साथी ही डॉग बाइट्स के बड़े मामलों को ध्यान में रखते हुए एंटी रेबीज के इंजेक्शन के साथ-साथ एक्स्ट्रा बीड्स की व्यवस्था भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा कर ली गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक