पुरुषोतम पात्र,गरियाबंद। जिले के जोबा वन सर्कल में महज 3 दिन के बाद दूसरी बार वन्य जीव की मौत हुई है. जहां 3 दिन पहले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत हुई थी वहीं आज कुत्तों ने हिरण के बच्चे को नोंचकर मार डाला. वन विभाग ने हिरण के शव का पंचनामा कर गरियाबंद वन परिसर में लाकर पोस्टमार्टम करवाया और अंतिम संस्कार किया.

मामले में बड़ी बात यह है कि कुछ साल पहले इस इलाके में रायपुर नगर निगम से पकड़े गए सैकड़ों आवारा कुत्तों को जंगल में छोड़ा गया था संभवत यह वही कुत्ते हैं जो अब इतने हिंसक हो गए हैं कि घेरकर वन्यजीवों का शिकार कर रहे हैं.

गरियाबंद में वन्यजीवों की जान आफत में नजर आ रही है. कुछ दिन पहले नवागढ़ के पास सड़क पार करते भालू को किसी अज्ञात भारी वाहन ने कुचल कर मार दिया. इसके बाद गांव के कुएं में तेंदुए की लाश मिली और आज कुत्तों ने चीतल हिरण को घेरकर नोंचकर मार डाला.

आज की घटना जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर हुई. राहगीर शिक्षकों ने देखा की कुत्तों ने झुंड से एक हिरण को अलग कर लिया है और उसे घेर कर मार रहे हैं. किसी तरह पत्थर डंडे फेंक कर राहगीरों ने कुत्तों को भगाकर हिरण को बचाने का प्रयास किया, लेकिन हिरण की मौत हो गई. वन विभाग ने पंचनामा कर हिरण के शव का गरियाबंद वन परिसर में लाकर पोस्टमार्टम करवाकर, फिर अंतिम संस्कार किया. चिकित्सक के मुताबिक इंटरनल ब्लीडिंग के कारण हिरण की मौत हुई है.