दिल्ली. बात-बात पर एटम बम की धौंस दिखाने वाला पाकिस्तान आवारा कुत्तों और चमगादड़ों से डरा हुआ है. ये आवारा कुत्ते इन दिनों पाकिस्तान के लिए राष्ट्रीय मुद्दा बन चुके हैं. हर टीवी चैनल पर आवारा कुत्तों की खबर ब्रेकिंग न्यूज़ की तरह चल रही है और इसकी वजह है इस्लामाबाद का वो इंटरनेशनल एयरपोर्ट जहां आवारा कुत्तों के घूमने की तस्वीरें सरेआम हुईं तो इमरान खान की हुकूमत को सांप सूंघ गया.

चमगादड़ों की खबर भी हेडलाइंस में चलने लगी क्योंकि पाकिस्तान की प्लेन का क्रू मेंबर हवाई जहाज़ के भीतर चमगादड़ को भगाते हुए कैमरे में कैद हो गया. इन दोनों तस्वीरों ने दुनिया भर में पाकिस्तान की थू-थू करा दी है. खुद पाकिस्तानी ही अपनी हुकूमत से पूछ रहे हैं कि जो सरकार कुत्तों को नहीं संभाल सकती, वो पाकिस्तान को क्या संभालेगी.

इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पांच छह आवारा कुत्तों के अटैक से ही पाकिस्तान की हुकूमत में खलबली मच गई. ये वीडियो 30 सितंबर को सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें पांच आवारा कुत्ते इस्लामाबाद एयरपोर्ट के लाउंज में मटरगश्ती करते हुए दिखे. न कोई सिक्योरिटी, न कोई चेकिंग, न पासपोर्ट, न वीज़ा, इमरान के राज में किसी वीवीआईपी की तरह आवारा कुत्ते को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एंट्री मिल गई. ठीक वैसे ही जैसे मंत्री के मंच पर आतंकी को मिल जाती है.

ये कुत्ते पहले तो इधर-उधर घूमते रहे फिर किसी की नज़र पड़ी तो वीडियो बन गया जिसे तारिक महमूद मलिक नाम के एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. उसके बाद तो पूछिए मत, इस्लामाबाद के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आवारा कुत्तों का वीवीआईपी ट्रीटमेंट पाकिस्तान का हॉट टॉपिक बन गया.

दो दिन से सुबह-शाम पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स पर सबसे ज्यादा यही तस्वीर छाई रही. पल-पल की अपडेट के साथ ब्रेकिंग न्यूज़ दी गईं. अभी दो कुत्ते इधर गए, दो उधर गए, कुत्तों ने ये किया, वो किया. पाकिस्तानी मीडिया पर ये खबरें ऐसे चलने लगीं मानो ये आवारा कुत्ते नहीं, आतंकवादी हों.