नीरज काकोटिया, बालाघाट। बीती रात बालाघाट जिले के चांगोटोला गांव में एक तेंदुआ जंगल से भटककर रिहायशी क्षेत्र में आ पहुंचा। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

लोकायुक्त की कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति का खुलासाः रिटायर्ड अधीक्षण यंत्री पीके जैन के अलग अलग इलाकों में मिली प्रॉपर्टी, विदेश में भी इन्वेस्टमेंट का मिला क्लू

तेंदुआ चांगोटोला ग्राम के सरपंच प्रमोद ठाकरे के घर के सामने डहल में घुस गया। ग्रामीणों ने तेंदुए का वीडियो बनाया और शोर मचाया, जिससे तेंदुआ घबराकर जंगल की ओर भाग गया।

कबाड़खाने में मिला जिंदा बम: एयरफोर्स के अधिकारियों को दी गई सूचना, आसपास के घरों को कराया गया खाली, पूरा इलाका सील

वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही तेंदुआ जंगल की ओर लौट चुका था। फिलहाल, वन विभाग तेंदुए की तलाश में जुटा हुआ है। ग्रामीणों में इस घटना के बाद काफी दहशत है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m