मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की हाल ही में रिलीज फिल्म ‘थामा’ (Thamma) को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. लेकिन फैंस इस यूनिवर्स की अगली फिल्म के लिए अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अब मैडॉक फिल्म्स के मालिक दिनेश विजन (Dinesh Vijan) ने इस यूनिवर्स की अगली फिल्म को लेकर बात किया है. साथ ही बताया है कि फिल्म ‘स्त्री 3’ (Stree 3) साल 2026 में रिलीज नहीं होगी.

ऐसे आया यूनिवर्स का ख्याल

बता दें कि सोनल कालरा के साथ बातचीत में दिनेश विजन (Dinesh Vijan) ने इस ‘हॉरर-कॉमेडी’ यूनिवर्स के निर्माण को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि किसी बहुत ही समझदार व्यक्ति ने मुझसे कहा था कि जब आप फिल्में बना रहे हों, तो उन्हें एक बॉक्स में रखें. चक रोवन नाम के एक सज्जन क्रिस्टोफर नोलन की सभी फिल्मों के निर्माता हैं, उन्होंने उनमें से ज्यादातर फिल्में बनाई हैं. उन्होंने साल 2012 में दीपिका पादुकोण और मुझे यह बात बताया था. जिसके बाद ये बात मेरे जेहन में हमेशा के लिए रह गई. इसलिए जब ‘स्त्री’ बनी, तो मुझे समझ आ गया. अगर आप कुछ लोगों को मिलाना चाहते हैं, तो भौतिकी को न बदलें. इसी तरह इस यूनिवर्स का विचार आया.

Read More – Diljit Dosanjh ने शेयर किया Charmer गाने का वीडियो, धमाकेदार डांस करते दिखीं Sanya Malhotra …

कैसे कनेक्ट है पूरा यूनिवर्स

मैडॉक फिल्म्स के मालिक दिनेश विजन (Dinesh Vijan) ने अपनी बातचीत में ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘ये पूरी तरह से अलग दुनियाएं हैं. पारिवारिक कलह. इसलिए हम इसे न दोहराने के लिए बहुत सचेत हैं. इसीलिए हम ‘स्त्री 3’ (Stree 3) को अगले साल नहीं ला रहे हैं. इसे लाना ज्यादा समझदारी भरा कदम है. इसमें एक सफर है. इसलिए हम कोशिश कर रहे हैं. मैं एक संयुक्त परिवार से हूं. हमें एक बड़ा पारिवारिक माहौल पसंद है. यह यूनिवर्स भी एक परिवार है और इसमें अलग-अलग तरह के किरदार हैं. कोई भी एक जैसा नहीं है. इसलिए जब आप ‘थामा’ देखेंगे तो आपको एहसास होगा कि यह ‘मुंज्या’ जैसा बिल्कुल नहीं है. यहां तक कि पारिवारिक ड्रामा भी, अगर आप इसे देखें, तो यहां पिता-पुत्र का संघर्ष है. यह ‘स्त्री’ में पिता-पुत्र के संघर्ष से बहुत अलग है. इसलिए जब तक आप वही समीकरण दोहराने की कोशिश नहीं करते – स्त्री तीन दोस्तों का समूह है. भेड़िया में एक भाई है, एक चचेरा भाई है, जो ‘स्त्री’ में भी है. मुंज्या को एक लड़की पसंद है, तो क्या होगा, यह एक ट्राइएंगल है.’

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

यूनिवर्स की आगामी फिल्में

बता दें कि मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की आगामी फिल्मों की बात करें, तो इसमें अनीत पड्डा स्टारर ‘शक्ति शालिनी’ (Shakti Shalini), वरुण धवन की बहुप्रतीक्षित ‘भेड़िया 2’ (Bhediya 2), ‘चामुंडा’ जिसमें कथित तौर पर आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 3’ (Stree 3), ‘महा मुंज्या’, ‘पहला महायुद्ध’ और ‘दूसरा महायुद्ध’ शामिल हैं. इसके अलावा ‘थामा’ का स्पिन ऑफ लाने की भी योजना है.