एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को आज के समय में कौन नहीं जानता है. बॉलीवुड में आज वो अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. उन्होंने हाल ही में स्त्री और स्त्री 2 की बॉक्स-ऑफिस कमाई के बारे में खुलासा किया और कहा कि निर्माताओं ने उन्हें फिल्म अच्छा प्रदर्शन करने पर बोनस देने का वादा किया था.
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने कहा कि फिल्म ने केवल चार दिनों में वांछित राशि पार कर ली गई थी. अपने एक इंटरव्यू में कहा, ”स्त्री के दौरान निर्माताओं ने मुझसे कहा था कि अगर स्त्री वास्तव में अच्छा काम करती है, तो वे मुझे बोनस देंगे. पहले भाग के लिए यह रकम चार दिन में ही पार कर ली गई थी. मुझे यह भी नहीं पता था कि निर्माताओं ने स्त्री 2 के लिए भी मेरे अनुबंध में वही क्लॉज कब रखा था, जबकि (निर्माता) दिनेश विजन की फिल्मों के लिए मैंने कॉन्ट्रेक्ट कभी नहीं पढ़ा था और सीक्वल का आंकड़ा सिर्फ दो दिनों में ही पार कर लिया गया था.’
फ्रेंचाइजी बनाने के बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने कहा, ‘फ्रेंचाइजी बनाने के लिए आपको सिर्फ एक सफल फिल्म की जरूरत नहीं है. उसके लिए आपको एक अनोखी फिल्म की जरूरत है. कभी-कभी कोई फिल्म सफल तो होती है लेकिन अनोखी नहीं. स्त्री दोनों जरूरतों में फिट बैठती है. तो, यह भी एक कारक है.”
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने आगे कहा, “पहला भाग देखने के बाद दर्शकों को जो खुशी मिली, उसने पहले सप्ताहांत में ही सीक्वल के लिए दर्शकों को थिएटर तक लाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई. बता दें कि स्त्री 2 (Stree 2) 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी.