शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शाहजहांनाबाद इलाके में नवजात का आधा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। रहवासियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

कलेक्टर जनसुनवाई में फिर आत्महत्या का प्रयासः पेड़ पर रस्सी बांधकर पीड़ित महिला ने गले में लगाया फंदा, 10 साल से शिकायत के बाद भी नहीं मिला न्याय

मामला शाहजहांनाबाद इलाके का है। जहां नवजात बच्चे का धड़ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय रहवासी दीपा ने बताया कि, घर के बहार खेल रहे बच्चों की चीखने की आवाज आई तो उन्होंने बाहर जाकर देखा। जहां उनके घर के बाहर नवजात बच्चे का धड़ पड़ा हुआ था। जिसे देख उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि, नवजात का धड़ स्ट्रीट डॉग लेकर आया। अब वो कहां से लाया इसकी जांच पुलिस कर रही है।

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ MP में प्रदर्शन, मंत्री समेत संत समाज हुआ शामिल

सूचना पर मौके कर पहुंची शाहजहानाबाद थाने की पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुट गई है। आसपास के इलाके में नवजात के बाकी अंग की तलाश कर रही है। साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m