रायपुर. रविवार को नगर पालिक निगम रायपुर में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के सिटी मिशन प्रबंधन ईकाई द्वारा नगर निगम रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में राजधानी शहर के स्ट्रीट वेंडर्स ( रेहड़ी – पटरी वालों) के लिये स्वनिधि महोत्सव का आयोजन रखा.
स्वनिधि महोत्सव का शुभारम्भ नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने एमआईसी सदस्य सुन्दरलाल जोगी, जितेन्द्र अग्रवाल, अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, विभिन्न बैंकों के अधिकारियों, 100 से अधिक फेरी वालों, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं चित्र के समक्ष दीप प्रज्ववलन करके किया.
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि नगर पालिक निगम रायपुर राजधानी शहर के स्ट्रीट वेंडर्स रेहड़ी – पटरी वालों का जीवन स्तर बेहतर बनाने निरन्तर कार्य करने पूरी तरह से कृत संकल्पित है. महापौर ने स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर अरुण सोनी को तत्काल 50000 रूपये का ऋण का धनादेश बैंक लींकिंग करवाकर आवेदन पर एनयूएलएम की ओर से प्रदत्त किया. रेहड़ी – पटरी वालों को ऋण प्रकरणों को त्वरित स्वीकृति देने वाले विभिन्न बैंकों के उत्कृष्ट कार्य को सराहते हुए महापौर ने उन्हें एनयूएलएम की ओर से सम्मानित किया.
इस अवसर पर रेहड़ी -पटरी वालों को विभिन्न लाभदायक शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्हें डिजिटल कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया.स्थानीय व्यंजनों का स्ट्रीट फूड उत्सव एवं महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी स्वनिधि महोत्सव में लगाई गयी, जिसे महापौर श्री एजाज ढेबर, एमआईसी सदस्यों, आमजनों ने मुक्त कंठ से सराहा. स्वच्छता दीदियों ने मंच से राष्ट्रभक्ति गीतों की सुमधुर प्रस्तुति देकर महोत्सव में समा बांध दिया.