नई दिल्ली . दिल्ली परिवहन विभाग बगैर प्रदूषण जांच (पीयूसी) वाले वाहनों के चालान के लिए पेट्रोल पंप पर कैमरे लगाएगा. चार पेट्रोल पंपों पर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल हो चुका है. अब इनकी संख्या में विस्तार कर 25 पेट्रोल पंप पर कैमरे लगवाए जाएंगे.
कैमरे के जरिए ही ऐसे वाहनों को ई-चालान भेजने की भी तैयारी है. अभी पायलट योजना के तहत 850 से अधिक वाहनों को सिर्फ नोटिस भेजे गए हैं. गौरतलब है कि बगैर प्रदूषण जांच वाले वाहनों के पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये के चालान का प्रावधान है. भविष्य में चरणबद्ध तरीके से 500 पेट्रोल पंप पर कैमरे लगवाए जाएंगे.
पायलट प्रोजेक्ट सफल
परिवहन विभाग ने बीते अक्तूबर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चार पेट्रोल पंप पर बगैर प्रदूषण जांच वाले वाहनों को पकड़ने के लिए कैमरे लगाए थे. ये कैमरे मॉडल टाउन के दो पेट्रोल पंप, यमुना विहार और गुलाबी बाग के एक-एक पेट्रोल पंप पर लगाए गए थे. अभी तक वहां आए कुल वाहनों में 16 वाहन ऐसे चिह्नित किए गए, जिन्होंने प्रदूषण जांच नहीं कराई थी. इनमें 850 से अधिक वाहनों को चालान भेजे हैं.