विक्रम मिश्र, लखनऊ. नगर निगम लखनऊ के जोन 7 के अन्तर्गत इन्द्राप्रियदर्शनी वार्ड में अवैध रूप से ठेलिया के कारोबार करने वाले बांगलादेशियों और नगर निगम कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट हो गई. इसकी सूचना मिलने पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
महापौर ने मौके पर उपस्थित नगर निगम कर्मचारियों और पुलिस अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और मामले की जांच के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार करने वाले बांगलादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और नगर निगम कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : ‘राजभर जाति में पैदा हुए हनुमान जी!’ ओपी राजभर का विवादित बयान, वायरल हो रहा Video
अवैध कारोबारी को रोकने सख्त कार्रवाई
महापौर ने जिलाधिकारी और लखनऊ कमिशनर को फोन कर मामले की जानकारी दी और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश के साथ साथ पीएससी भेजने के लिए अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि शहर में अवैध कारोबार और अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी. मौके पर नगर आयुक्त इंद्रजीत के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक