दिल्ली. दुनिया के हर देश में अपना अलग कानून और नियम बनाया गया है. नियमों का उल्लंघन या कानून तोड़ने पर किसी देश में सख्त कार्रवाई होती है, तो कहीं पर उसी मामले में नरमी बरती जाती है. लेकिन कई देश हैं, जहां के कुछ कानून ऐसे भी हैं, जिनके बारे में जानने के बाद हम हैरान भी रह जाते हैं. आज ऐसा ही एक कानून के बारे में हम बताने जा रहे हैं. क्या आपने कभी यह सुना है कि घर में अगर आप बिना कपड़ों के घूमते हुए नजर आए तो जेल जाना पड़ सकता है. अगर नहीं तो चलिए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं.
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ महिला हॉकी टीम पहुंची सेमीफाइनल में, दिल्ली को 6-2 से हराया
घर में बिना कपड़ों के घूमने वालों पर सख्त कानून
दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां अगर आप अपने घर में बिना कपड़ों के घूमने हुए नजर आए और बाहर से किसी ने देखकर शिकायत कर दी तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है. सिंगापुर में इसके लिए एक कानून बनाया गया है.
वहीं, इस कानून के मुताबिक, अगर घर के पर्दे खोलकर बिना कपड़ों के घूमते हुए बाहर किसी को नजर आए, तो न सिर्फ जुर्माना बल्कि जेल की सजा भी संभव है. ऐसा करने वाले को 2,000 डॉलर का जुर्माना (भारतीय करेंसी के मुताबिक एक लाख रुपए से ज्यादा) और तीन महीने की जेल की सजा है.
इसे भी पढ़ें – IPL 2021, CSK vs KKR: अंतिम गेंद पर चेन्नई ने कोलकाता को 2 विकेट से हराया, प्वॉइंट टेबल में फिर से टॉप पर पहुंची ‘धोनी ब्रिगेड’
देना होगा इतना जुर्माना
बता दें कि सिंगापुर में इस कानून तहत, खुले पर्दों के साथ अपने घर के चारों ओर बिना कपड़े के घूमने पर आपको 2,000 डॉलर का जुर्माना, तीन महीने की कैद या दोनों हो सकती है. सार्वजनिक रूप से बिना कपड़ों के घूमना और निजी स्थान पर नग्न होना, जहां आप जनता के संपर्क में हैं, दोनों को सार्वजनिक उपद्रव माना जाता है. इससे पहले भी सिंगापुर के ऐसे सख्त कानून के बारे में जानकारी दी जा चुकी है.