सत्यपाल सिंह, रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार बड़ा असर देखने को मिला है. राजधानी में बिना मान्यता संचालित 950 से ज्यादा स्वास्थ्य केन्द्रों की खबर को प्रमुखता प्रकाशित किया गया था. प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के नाक के नीचे हॉस्पिटल के गोरखधंधों पर सरकार अब लगाम कसने वाली है. नियमों को ताख पर रखकर बिना मान्यता संचालित स्वास्थ्य केंद्रों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिसके लिए निरीक्षण दल गठित किया गया है. एक दिन में दस स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा. इस दौरान कमियों के आधार पर अस्पताल को नोटिस जारी होगा, जरूरत पड़ने पर हॉस्पीटल सील भी किया जाएगा. बता दें कि राजधानी में बिना मान्यता संचालित 950 से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्र है जिस पर अब टीम बनाकर कार्रवाई की जाएगी.
सीएमएचओं मीरा बघेल ने बताया कि बिना मान्यता संचालित स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के आदेश दिए हैं. उसके बाद निरीक्षण जारी है. एक दिन में दस हॉस्पिटल का पहले निरीक्षण किया जाएगा. स्वास्थ्य केंद्रों में क्या कमियां है इसे निरीक्षण कर फोटो ग्राफी किया जा रही है. कमियां मिलने के बाद सुधारने का नोटिस दिया जाएगा. उसके बाद कमी पूर्ति नहीं करने पर फिर कानूनी कार्रवाई कि जाएगी. कार्रवाई में कुछ भी हो सकता अर्थदंड, लायसेंस रद्द, या फिर राज्य सरकार से मिलने वालाअनुदान रोका जा सकता है. हम कोशिश करेंगे की स्वास्थ्य केंद्र में ऐसी कार्रवाई करने की नौबत न आए. सबसे पहले स्वास्थ्य केन्द्रों को उनकी कमी बता कर कमी पूर्ती के लिए प्रेरित किया जाएगा.
बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने राजधानी में बिना मान्यता संचालित 950 से ज्यादा स्वास्थ्य केन्द्रों की खबर को प्रमुखता दिखाया था. जिसके बाद खबर का असर सामने आया है. अब जांच टीम गठित की गई है. बता दें की कलेक्टर ने खबर प्रकाशित होने के बाद पूर्व सीएमएचओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिए थे.