रायपुर. वन और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय (महानदी भवन) के समिति कक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात नियमों के पालन और सड़कों के रखरखाव पर जोर दिया गया. साथ ही प्रत्येक जिले में हर माह में चार दिवस तक सघन जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
यातायात नियमों के उल्लंघन और वाहन चालन में किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर वाहन जब्ती तथा ड्राइविंग लायसेन्स के निरस्तीकरण व निलंबन करने के निर्देश भी दिए गए.
प्रदेश में वर्ष 2019 के दौरान माह जनवरी से अक्टूबर तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत तीन लाख 52 हजार 847 प्रकरणों में कार्रवाई कर कुल 9 करोड़ 68 लाख रूपए का समन शुल्क वसूल किया गया है.