शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी के मल्टी लेबर पार्किंग के ऑफिस में रेलवे स्टेशन में पार्किंग व्यवस्था सुधारने पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में स्टेशन परिसर के व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. अब पार्किंग में बेतरतीब खड़े ऑटो वाहनों पर कार्रवाई होगी. परिसर में ऑटो खड़ा करना प्रतिबंधित किया गया है. प्री पैड बूथ से ऑटो का संचालन होगा.
बैठक में निर्णय लिया कि रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाले आटो वाहनों का सुविधापूर्वक संचालन के लिए आटो प्रीपेड बूथ प्रारंभ किया जाएगा. रेलवे स्टेशन के बाहर चौक के पास रोड आटो खड़ा करना प्रतिबंधित किया गया है, रोड पर आटो खड़ा किये जाने से वैधानिक कार्रवाई होगी. रेलवे स्टेशन परिसर पार्किंग में अवैध खड़े बिगड़े आटो वाहनों को हटाने 2 दिन का समय दिया गया है.
यदि नहीं हटाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. रेलवे स्टेशन में कार से आने वाले जिन्हें यात्रियों को छोड़ने एवं लेने आना होता है उनके लिए लेन निर्धारित किया गया है. लेन के बाहर या अन्यत्र खड़े करने वाले कार चालकों पर कार्रवाई होगी.
स्टेशन परिसर में आटों वाहन 2 गेट से प्रवेश करेंगे एवं कतार से बारी-बारी से सवारी लेकर 1 नंबर गेट हर से बाहर आएंगे. कार 2 नंबर गेट प्रवेश करेंगे एवं सवारी उतारने के बाद यू टर्न कर 2 नंबर से ही या रिर्जेवेशन बिल्डिंग के सामने रोड से होकर तेलघानी नाका होकर बाहर आएंगे.