भिलाई.अवैध कब्जेधारियों के खिलाफ बीएसपी प्रबंधन का रूख इन दिनों सख्त है. यूं कहे तो बीएसपी कब्जेधारियों के खिलाफ एक्शन मोड में है. बीएसपी की टीम ने मंगलवार को कब्जेधारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अवैध दोना-पत्तल फैक्ट्री को तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार अवैध कब्जेधारियों के खिलाफ नगर सेवा विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है.इसी कड़ी में अवैध दोना-पत्तल फैक्ट्री को तोड़ा गया. प्रवर्तन अनुभाग, नगर सेवाएं, भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा संपदा न्यायालय से पारित आदेश के आधार पर नेवई में अवैध रूप से संचालित दोना-पत्तल की फैक्ट्री को तोड़ दिया गया.
बता दें कि, ये फैक्ट्री करीब 5000 स्क्वेयर फीट क्षेत्र में निर्मित थी. ये अवैध फैक्ट्री विगत कई वर्षों से अवैध रुप से संचालित थी. साथ ही न्यू सिविक सेंटर में अवैध रूप से संचालित 6 ठेलों को हटाया गया. इन अवैध संचालित ठेले वालों को कई बार समझाइश दी गई थी. रुआबांधा सेक्टर का आवास 80सी, रिसाली सेक्टर का आवास 23 ए, सेक्टर-4 का आवास क्रमांक 14E तथा 14F को अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाकर रख-रखाव कार्यालय को सौंपा गया. प्रवर्तन विभाग अवैध कब्जेधारियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रखेगा.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक