दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन का चौथा चरण कल यानि 18 मई से शुरू होगा। पीएम ने कहा है कि ये चौथा पार्ट नए रंग रूप में होगा लेकिन कुछ शहर ऐसे हैं जहां बेहद सख्ती बरती जाएगी।
दरअसल लॉकडाउन के चौथे चरण में नए नियम और नई शर्ते लागू होंगी। कोरोना ने देश के जिन जिलों में सबसे ज्यादा तबाही मचाई है उनमें सख्त लॉकडाउन लागू किया जाएगा। इस लिस्ट में देश के 30 जिलों का नाम शामिल है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई, औरंगाबाद, पुणे, पालघर, सोलापुर, नासिक और ठाणे में लॉकडाउन सख्त होगा। वहीं तमिलनाडु के कुड्डालोर, चेंगलपट्टू, अरियालुर, विल्लुपुरम, तिरुवल्लूर और ग्रेटर चेन्नई और गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में सख्त लॉकडाउन होगा। देश की राजधानी दिल्ली में भी सख्ती के साथ लॉकडाउन लागू करने की सरकार की मंशा है। यहां पर किसी किस्म की छूट मिलने की संभावना बेहद कम है।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर, जबकि पश्चिम बंगाल में हावड़ा और कोलकाता, राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर में सख्त लॉकडाउन होगा। उत्तर प्रदेश में आगरा और मेरठ, आंध्र प्रदेश के कुरनुल, तेलंगाना के ग्रेटर हैदराबाद, पंजाब के अमृतसर और ओडिशा के बेरहमपुर में सख्त लॉकडाउन जारी होगा। गौरतलब है कि कल पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, गृह सचिव और पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लॉकडाऊन चार के दिशा-निर्देंशों पर बैठक कर इसकी रूपरेखा तैयार की है।