
कुंदन कुमार/पटना: मुख्य सचिव ने राज्य के सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखें. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी करवाई करें. दरअसल, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने डीजीपी विनय कुमार, सभी जिले के डीएम-एसपी के साथ कानून व्यवस्था और आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक किया था.
सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त
इस समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि सभी समुदाय के लोग बिना किसी भय के अपने त्यौहार मना सके इसके लिए होली के दौरान अश्लील और भड़काऊ गीतों के बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया की होली और रमजान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सभी जिलों में कड़ी किया जाए. सामाजिक सौहार्द अगर कोई व्यक्ति बिगाड़ना चाहता है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई करके केस दर्ज करें.
अश्लील गानों पर रहेगी रोक
खास करके धार्मिक स्थलों का विशेष निगरानी होली और रमजान को लेकर रखा जाए. साथ ही अगर अश्लील गाना या डीजे कहीं बजाया जा रहा है, तो तुरंत उसे बंद कराया जाए और बजाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए. कुल मिलाकर देखें, तो होली और रमजान को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है और इस दौरान सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रहेगी. साथ ही अश्लील गानों पर भी पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: संदिग्ध स्थिति में सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें