हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में यातायात पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले 500 से ज्यादा बुलेट बाइकों के साइलेंसर को हटाकर बुलडोजर से नष्ट कर दिया। ये साइलेंसर गोलियों जैसी तेज आवाज और बुलेट की गड़गड़ाहट पैदा करते थे, जिससे ध्वनि प्रदूषण की समस्या हो रही थी। ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करते हुए मौके पर ही इन बाइकों के साइलेंसर निकलवाए और चालान भी काटे।

MP के पूर्व गृहमंत्री पर पुलिस रख रही है नजर! भूपेंद्र सिंह ने डिप्टी CM के सामने किया खुलासा, कांग्रेस ने साधा निशाना

पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर में शांति बनाए रखना और ध्वनि प्रदूषण को रोकना है। इसके साथ यह बुलेट यातायात को प्रभावित करती है। वहीं तेज रफ्तार से दौड़ने वाले बुलेट चालकों पर भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर यातायात सुधार के लिए पुलिस लगातार मैदान में नजर आ रही है।

हनुमान मंदिर तोड़ने दिया नोटिसः रहवासियों के साथ विरोध में उतरे बजरंग दल और VHP, हनुमान चालीस का पाठ और राम धुन में जुटे लोग

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चेकिंग के दौरान अब सड़कों पर दिखाई देने लगे हैं जिसके बाद इंदौर में शराब पीकर वाहन चलने वाले यातायात के नियमों को उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ शक्ति से पुलिस आप कार्रवाई करने में लगी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m