लखनऊ. यूपी में आज ईद-उल-अजहा (बकरीद) उत्सव को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राजधानी लखनऊ, बरेली, अलीगढ़, आजमगढ़, कानपुर, बाराबंकी और प्रदेश के सभी जिलों के आबादी क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जाएगी. बता दें कि तमाम शहरों में ईद उल अजहा (बकरीद) को लेकर सैलानी बाजार में बकरों की खरीदारी के लिए बुधवार देर रात तक भीड़ लगी रही. 

ईद उल अजहा पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और निगरानी के खास बंदोबस्त किए हैं. घनी आबादी वाले इलाकों में ड्रोन की मदद से निगरानी होगी. शहर की सभी मस्जिदों और ईदगाह पर पुलिस तैनात रहेगी. पुलिस अधिकारियों के साथ टीम बनाकर प्रशासन के अफसर भी भ्रमण पर रहेंगे. 

इसे भी पढ़ें – बकरीद के लिए एमपी वक्फ बोर्ड की एडवाइजरी: कुर्बानी और नमाज को लेकर दिए ये निर्देश

दरगाह आला हजरत की ओर से मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी कुर्बानी को लेकर दिशा निर्देश जारी किए. कहा कि कुर्बानी करने वाले इन बातों का ख्याल जरूर रखें. कुर्बानी के खून को नालियों में न बहाए और कुर्बानी के बाद जगह अच्छी तरह साफ करें. कुर्बानी की फोटो सोशल मीडिया पर न डाले. कुर्बानी के बाद अवशेषों को इधर उधर न डाले और न ही खुले में रहने दें.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक