नई दिल्ली. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने निर्देश दिए हैं कि कचरा जलाने वालों (बायोमास बर्निंग) और वाहन प्रदूषण की रोकथाम सख्ती से की जाए. सभी संबंधित विभाग बायोमास बर्निंग रोकने के लिए विशेष अभियान चलाएं.

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए पर्यावरण मंत्री ने शुक्रवार को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद पत्रकारवार्ता में उन्होंने बताया कि सर्दियों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के पीछे बायोमास बर्निंग, वाहनों का प्रदूषण और धूल मुख्य वजह होती है. मौसम के कारकों में बदलाव की वजह से हवा की रफ्तार कम है.

जुर्माना लगाने का दावा पर्यावरण मंत्री ने बताया कि बैठक में वैज्ञानिकों ने बताया कि अभी दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण में वाहन प्रदूषण की हिस्सेदारी 36 फीसदी और बायोमास बर्निंग की हिस्सेदारी 31 फीसदी है. ग्रैप तीन के तहत बीएस-3 पेट्रोल व बीएस-4 डीजल चार पहिया वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लागू है. इसका उल्लंघन करने वालों पर बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है.

सभी टीम बरत रही सख्ती गोपाल राय ने बताया कि वाहनों पर लगाए प्रतिबंध को लागू कराने के लिए परिवहन विभाग की 84 और दिल्ली पुलिस की 284 टीम तैनात की गई हैं. इसकी निगरानी सख्ती से करने के निर्देश दिए गए हैं. सर्दियां बढ़ने के साथ ही बायोमास बर्निंग की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. इसकी रोकथाम के लिए निगम आदि को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं प्रदूषण के उल्लंघन का मामला दिखे तो ग्रीन दिल्ली ऐप पर शिकायत करें.