शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रशासन ने नॉनवेज की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। आज से शुरू हो रही नौ दिवसीय नवरात्रि के दौरान मुर्गा, मांस और मछली जैसी नॉनवेज वस्तुओं की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। यह फैसला धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए लिया गया है, ताकि भक्तों का उत्सव निर्विघ्न संपन्न हो सके। 

READ MORE: दतिया पहुंचे आतंकवाद विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदर जीत सिंह बिट्टा: पीतांबरा पीठ में मां बगलामुखी के किए दर्शन, भारत-पाक क्रिकेट मैच पर जताई आपत्ति 

शहर के खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग ने सभी नॉनवेज विक्रेताओं को निर्देश जारी किए हैं कि वे 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक अपनी दुकानें बंद रखें। भोपाल के अलावा इंदौर और मैहर जैसे अन्य जिलों में भी इसी तरह का प्रतिबंध लागू किया गया है। प्रशासन के अनुसार, यह कदम नवरात्रि के दौरान बढ़ते धार्मिक आयोजनों और गरबा कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जहां सनातन धर्म के अनुयायी सात्विक भोजन का पालन करते हैं। 

READ MORE: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों दी शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं, मां शैलपुत्री के चरणों में किया वंदन

नवरात्रि को हिंदू धर्म में मां दुर्गा की आराधना का प्रमुख पर्व माना जाता है। इस दौरान तामसिक भोजन, जैसे नॉनवेज, को वर्जित समझा जाता है, क्योंकि यह क्रोध और अहंकार जैसी नकारात्मक भावनाओं को बढ़ावा देता है। आयुर्वेद और ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि में सात्विक आहार ग्रहण करने से शरीर और मन दोनों शुद्ध होते हैं।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H