चंडीगढ़। पीजीआई चंडीगढ़ में स्ट्राइक के कारण मरीज और उनके परिजन परेशान हो रहे हैं. आज यहां ओपीडी बंद है. इसका कारण आउटसोर्स पर रखे कर्मियों का हड़ताल पर जाना है. पीजीआई ने लोगों और बाकी अस्पतालों और चिकित्सीय संस्थानों से सहयोग भी मांगा है. हालांकि राहत की बात ये है कि पीजीआई चंडीगढ़ में ओपीडी तो बंद है, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं चल रही हैं. पीजीआई के स्पोस्कपर्सन अशोक कुमार ने यह जानकारी दी है.

पंजाब सीएम भगवंत मान का ऐलान, ‘चाहें कितनी बार भी चुनाव जीते हों, लेकिन पेंशन सिर्फ एक टर्म की ही मिलेगी’

अन्य राज्यों से पीजीआई चंडीगढ़ की अपील

जानकारी के मुताबिक, नेहरू अस्पताल, एपीसी, एसीसी, एइसी और एडवांस ट्रॉमा सेंटर में सीमित क्षमता में मरीजों को देखा जाएगा. यहां पहले से भर्ती मरीजों की पूरी तरह से देखभाल की जाएगी. पीजीआई ने चंडीगढ़ के अस्पतालों समेत जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और यूपी जैसे राज्यों के अस्पतालों से निवेदन किया है कि 25 मार्च को मरीजों को पीजीआई रेफर न करें. नेहरू अस्पताल की सभी एच्छिक ऑपरेशन थियेटर्स, एपीसी, एसीसी और एइसी बंद रहेंगे. वहीं कैथ लैब, इंडोस्कॉपी, ब्रांकोस्कॉपी, रेडियोडायग्नासिस, पैट सेंटर तय प्रोसीजर रद्द कर दिए गए हैं. इंडोर मरीजों के संबंध में पीजीआई ने नए मरीजों को आज दाखिल करने में असमर्थता जाहिर की है. पहले से दाखिल मरीजों की पूरी देखभाल की जाएगी. इसके अलावा डायग्नोस्टिक लैब्स सिर्फ आपातकालीन मरीजों के लिए खुली रहेंगी. पीजीआई ने कहा है कि टेली-कंसलटेशन के जरिए मरीजों को देखने की व्यवस्था की जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ 34 साल पुराने रोड रेज मामले में पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

इन नंबरों को कर लें नोट

पीजीआई ने न्यू ओपीडी के लिए 0172- 2755991, एडवांस आई सेंटर और डीडीटीसी के लिए 0172- 2755992, एडवांस्ड कार्डिएक सेंटर के लिए 0172-2755993, एडवांस पीडिएट्रिक सेंटर के लिए 0172-2755994, डेंटल के लिए 0172-2755995 तथा ऑब्सटेट्रिक्स के लिए 7087003434 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

28 मार्च से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में होगी फिजिकल सुनवाई, कोरोना से हालात सुधरने के बाद लिया गया फैसला