दिल्ली। देशभर के बैंक कर्मचारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में अगले महीने देशव्यापी बंद रखेंगे। इसका सभी बैंक यूनियनों ने समर्थन किया है।
अगले महीने 15 और 16 मार्च को बैंक यूनियनों ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। जिसके चलते मार्च में बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे। दरअसल 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है जबकि 14 मार्च को रविवार है। ऐसे में 15 और 16 मार्च की देशव्यापी हड़ताल से बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने 19 फरवरी को सभी राज्यों की राजधानियों में एक दिवसीय धरना करने का भी फैसला किया है। इसके साथ ही 20 फरवरी से 10 मार्च तक सभी राज्यों, जिलों और कस्बों में धरनों का आयोजन बैंक यूनियनों द्वारा किया जाएगा।
ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन ने कहा कि बैंक कर्मचारियों की बैठक में बैंकों के निजीकरण के सरकार के निर्णय का विरोध करने का फैसला किया गया है। सरकार के ये कदम कर्मचारियों के हितों के खिलाफ हैं। इसीलिए इसका विरोध करने की जरूरत है। बैंक कर्मचारी यूनियन की बैठक में आईडीबीआई बैंक व दो सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के निजीकरण को लेकर की गई घोषणाओं पर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया।