देशभर के डिपो होल्डरों ने 1 जनवरी से हड़ताल शुरु करने का फैसला किया है। यानी की 1 जनवरी से डिपो होल्ड न तो सरकार द्वारा भेजे गए राशन को उठाएंगे और न ही लोगों को राशन की डिलीवरी की जाएगी।
ऑल इंडिया फेयर प्राइसशॉप डीलर्ज फेडरेशन के पंजाब इकाई के प्रधान कर्मजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के 18 हजार डिपो होल्डर इस हड़ताल के पक्ष में हैं। डिपो होल्डरों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देशभर के डिपो होल्डर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरु होने जा रही मुफ्त अनाज योजना का भी पूरी तरह से बायकाट करेंगे।
डिपो होल्डरों की यह हड़ताल नेशनल स्तर पर की जा रही है। इनके द्वारा यह मांग उठाई गई है कि देशभर के डिपो होल्डरों को मिलने वाला कमीशन एक समाना किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुरे देश में डिपो होल्डरों को प्रति क्विंटल पर 200 रुपए का कमीशन दिया जाए। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों के लिए देशभर के डिपो होल्डर 16 जनवरी को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली निकालेंगे। गौरतलब है कि देश के लगभग 6 लाख डिपो होल्डरों में से 18 हजार डिपो होल्डर पंजाब के भी हैं जो इस हड़ताल का समर्थन करते हैं।
- 38th National Games Uttarakhand में की जाएगी 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवकों की तैनाती, ट्रेनिंग के बाद किए जाएंग तैनात
- ‘मैं क्षमा चाहता हूं…’, बिहार के चर्चित सुपरकॉप IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा स्वीकार, राष्ट्रपति भवन ने जारी की अधिसूचना
- Delhi Election: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी सहित उतारी 40 दिग्गजों की फौज
- विदिशा पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की जमकर की तारीफ, 177 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
- यहां प्यार करने… पत्नी को थाईलैंड घुमाने ले गया पति, फिर बाथटब में मिला शव, जानिए क्या हुआ था उस रात