लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डायल 112 महिलाकर्मियों का आंदालेन दीपावली त्योहार पर भी जारी है. आंदोलनकारियों ने धरना स्थल पर दीये जलाकर प्रदशर्न किया. बता दें कि डायल 112 की महिलाकर्मियों का आंदाेलन छठवें दिन शनिवार को भी जारी है.

धरने पर बैठी पुलिस कंट्रोल रूम की डायल 112 सर्विस में काम करने वाली महिलाओं ने शुक्रवार को भी पुलिस प्रशासन और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ नारे लगाए. इसी के साथ आशाओं के दीप भी जलाए. Save112Girls थीम पर रंगोली बनाकर अपना दर्द बयां किया.

इसे भी पढ़ें – डायल 112 महिला कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, दो सौ से अधिक आंदोलनकारियों पर FIR दर्ज

वहीं सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आंदाेलन का वीडियो को अपने सोशल मीडिया ‘X’ के हैंडलर पर शेयर किया है. अखिलेश यादव ने भी सरकार की आलोचना की है. उन्हाेंने लिखा कि आशाओं के दीप जलाए, आज यहां जो बैठे हैं, उनसे वादा है ये अपना, हम भी तेरे संघर्ष में एक दीया जलाएंगे, हरदम साथ निभाएंगे!

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 112 में कार्यरत लगभग छह सौ महिला कर्मचारियों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर काम बंद कर दिया था. इनकी मांग है कि 7 साल से मिल रही 12 हजार रुपए की तनख्वाह को 18 हजार किया जाए. साथ ही आरोप है कि आउटसोर्सिंग कंपनी टेक महिंद्रा का कांट्रेक्ट खत्म हो.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक