चंडीगढ़. पंजाब राज्य कृषि सेवा सभा कर्मचारी यूनियन द्वारा लंबे समय से की जा रही हड़ताल खत्म कर दी गई है। जानकारी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर के भरोसे के बाद यह ही हड़ताल खत्म कर दी गई।
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने पंजाब सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में अपने दफ्तर में पंजाब कृषि सेवा सभा कर्मचारी यूनियन से मीटिंग करते हुए को-ऑपरेटिव विभाग के अधिकारियों को यूनियन की जायज मांगों के जल्द निपटारे के निर्देश दिए।
इस मीटिंग में यूनियन की मांगों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। यूनियन के नुमायंदों की तरफ से सभाओं में स्टाफ की भर्ती, सभाओं में खाद के मार्जन आदि मांगों को मंत्री ने ध्यान से सुना। उन्होंने यूनियन की मांगों को ध्यान से सुनने के बाद यूनियन को भरोसा दिया कि उनकी जायज मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा।
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर को-ऑपरेटिव सोसायटी के रजिस्ट्रार विमल कुमार सेतिया एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
- महाराष्ट्र की सियासत का शरद ‘पावर’… 27 साल में MLA, सबसे कम उम्र के CM, राजनीति से लेकर क्रिकेट की पिच पर कभी नहीं हारे ‘बाजी’
- गर्भवती पत्नी को तीसरी मंजिल से फेंका, पहली वाइफ के साथ मिलकर बेरहम पति ने दिया वारदात को अंजाम, घर पर ताला जड़ ससुराल वाले भागे
- अनोखा प्रदर्शन: पानी टंकी पर चढ़े जनपद उपाध्यक्ष समेत ग्रामीण, आत्मदाह की दी चेतावनी, ये है पूरा मामला
- दर्दनाक हादसा: बस की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत, 2 बच्चे गंभीर घायल
- MP में खाद की किल्लत: नरसिंहपुर के सरकारी वेयरहाउस में उमड़ी किसानों की भीड़, इधर सिरोंज में 10 दिनों से डीएपी के लिए चक्कर लगा रहे किसान