दिल्ली। देश में लोग पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं। डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध करते हुए ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
देशभर के ट्रांसपोर्टरों के शीर्ष संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने कहा है कि डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसके अलावा टैक्स की बढ़ी दरें, ई-वे बिल से संबंधित कई दिक्कतें और वाहनों को कबाड़ घोषित करने की मौजूदा नीति से ट्रांसपोर्टर कतई संतुष्ट नहीं हैं। इन मुद्दों पर संगठन ने बैठक कर चर्चा की और सरकार से इन्हें दुरुस्त करने की अपील की गई।
ट्रांसपोर्टरों की बैठक में संगठन ने कहाकि हम देश के 95 लाख ट्रक ड्राइवरों और लगभग 50 लाख बसों व पर्यटक ऑपरेटरों का प्रतिनिधित्व करते हैं। संगठन ने बयान में कहा कि हमने अपनी मांगों के समाधान की दिशा में प्रक्रिया शुरू करने के लिए सरकार को 14 दिन का नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है। सरकार या तो दो हफ्तों में हमारी दिक्कतें दूर करे वर्ना हम देशभर में गाड़ियों का चक्का जाम कर देंगे।