स्पोर्ट्स डेस्क – भुवनेश्वर कुमार वह खिलाड़ी हैं जो किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं उनकी शानदार स्विंग गेंदबाजी और किफायती गेंदबाजी किसी भी टीम के लिए फायदेमंद साबित होती है आईपीएल में तो भुवनेश्वर कुमार काफी सफल गेंदबाजों में से एक रहते हैं, और डेथ ओवर्स में कमाल की गेंदबाजी करने में माहिर है, बल्लेबाज को इनकी गेंदों को खेलना आसान नहीं बल्कि काफी मुश्किल काम होता है।

 

भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के स्ट्राइकर गेंदबाज है आईपीएल सीजन 13 में भी भुवनेश्वर कुमार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं बीते शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने कमाल की गेंदबाजी की और शेन वाटसन जैसे दिग्गज बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया भुवनेश्वर कुमार ने चेन्नई के खिलाफ खेले गए इस मैच में 3.1 ओवर की गेंदबाजी ही कर सके 20 रन खर्च किया और 1 विकेट हासिल किया लेकिन इस दौरान भुवनेश्वर कुमार ने अपनी फ्रेंचाइजी टीम हैदराबाद सनराइजर्स की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में भुवनेश्वर कुमार को चोट लग गई जिसकी वजह से वो अपने हिस्से का  चौथा ओवर भी पूरा नहीं कर सके और खलील अहमद को उनके हिस्से की बाकी 5 गेंद डालनी पड़ी, भुवनेश्वर कुमार 19वें ओवर में चोटिल हुए,  भुवनेश्वर कुमार को 19वें ओवर की दूसरी गेंद डालने से पहले ही उन्हें चलने में परेशानी हुई और फिर वह मैदान से ही बाहर चले गए भुवनेश्वर कुमार की चोट कितनी गहरी है इसे लेकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जल्द ही कोई अपडेट जारी कर सकती है लेकिन सवाल अब यह खड़ा हो गया है कि भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर गेंदबाज की चोट अगर ज्यादा गहरी होने पाई तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें मौजूदा आईपीएल में जरीर बढ़ सकती हैं।

Attachments