पंजाब, चंडीगढ़ में भूकंप earthquake के तेज झटके महसूस किए गए है। भूकंप का आने का समय दोपहर करीब 2 बजकर 53 मिनट रहा। काफी देर तक लोगों ने झटके महसूस किए, जिसके बाद लोग घरों से निकल आए। 

भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई, जिसका असर भारत, नेपाल और चीन में देखने को मिला खबर लिखें जाने तक भूकंप में किसी के भी जान माल हानि होने का समाचार नहीं है।  बता दें कि इससे एक दिन पहले मेघालय और आस-पास के राज्यों में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था। 

भूकंप का झटका शाम 6 बजकर 15 मिनट पर राज्य के नॉर्थ गारो हिल्स जिले में महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय रेसुबेलपारा से लगभग तीन किमी दूर जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।