नई दिल्‍ली: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के बड़े इलाके में भूकंप आया है. भूकंप के ये झटके करीब एक मिनट तक महसूस किए गए और इमारतें हिलती रहीं. नेशनल सेंटर फॉर सेसमोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 आंकी गई है, जो काफी ज्यादा है.

आमतौर पर रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 से अधिक रहती है तो उसे खतरनाक माना जाता है. यह भूकंप दोपहर को ठीक 2 बजकर 51 मिनट पर आया था.दिल्ली-एनसीआर के अलावा भूकंप के झटके हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के भी बड़े इलाके में महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र नेपाल था और इसकी गहराई धरती से 5 किलोमीटर नीचे थी.

ऊंची इमारतों वाले इलाकों में यह भूकंप काफी तीव्रता के साथ महसूस किया गया. एक के बाद एक झटके महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर में लोग इमारतों से नीचे उतर आए और बाहर भीड़ नजर आई. घरों में लगे पंखे, फर्नीचर तेजी से हिलने लगे और लोगों में खौफ पैदा हो गया. फिलहाल यह जानकारी जुटाई जा रही है कि इस भूकंप का कहां कितना असर रहा.

नेपाल में तीन बार महसूस किए गए झटके

नेपाल में तीन बार अलग-अलग समय में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेपाल में भूकंप का पहला झटका 4.6 तीव्रता का दोपहर 2:25 बजे महसूस किया गया. दूसरा झटका 6.2 तीव्रता का था, जो 2:51 बजे महसूस किया गया. वहीं, तीसरा झटका 3.6 तीव्रता का था, ये दोपहर 3:06 बजे महसूस किया गया.

यूपी में लखनऊ से गाजियाबाद तक लगे तेज झटके, खौफ में लोग

भूकंप का केंद्र नेपाल होने की वजह से यूपी के तराई वाले इलाकों में भी इसकी तीव्रता बहुत ज्यादा महसूस हुई है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, श्रावस्ती, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ और गाजियाबाद समेत तमाम शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसके अलावा दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम जैसे एनसीआर के शहरों में लोग खौफजदा हो गए. ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग भूकंप महसूस होते ही नीचे उतरने लगे और खाली स्थानों में जुट गए. जानकारों का कहना है कि नेपाल में भूकंप की तीव्रता 6.2 थी और संभव है कि दिल्ली-एनसीआर तक इसका असर थोड़ा कम रहा हो.

जोशीमठ से 200 किलोमीटर की दूरी पर केंद्र, क्यों था इतना तेज

नेशनल सेंटर फॉर सेसमेलॉजी के हेड जेएल गौतम ने कहा, ‘भूकंप का केंद्र पश्चिम नेपाल रहा है, जो उत्तराखंड के जोशीमठ से 200 किलोमीटर की दूरी पर था. इसके चलते पूरे उत्तर भारत में तेज झटके महसूस किए गए हैं. यह बहुत तेज था. हम फिलहाल इसकी डिटेल्स को समझ रहे हैं.’ 

उत्तरी बंगाल के कुछ भागों में महसूस हुए भूकंप के झटके

उत्तरी बंगाल के कुछ भागों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. ऐसा बताया कि सिलीगुड़ी और कूचबिहार में भूकंप आया है न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप सोमवार शाम को करीब 6 बजकर 15 म‍िनट पर आया. भूकंप की तीव्रता 5.2 थी, जो खतरनाक स्‍तर की मानी जाती है. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकल आए.