तिमाही नतीजे पेश करने के बाद अलग-अलग ब्रोकरेज कंपनियों ने कुछ शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है या आप शेयर बाजार में खरीदारी के लिए किसी दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं. ब्रोकरेज कंपनियों ने निवेशकों को यहां पैसा लगाने के लिए अलग-अलग टारगेट लगाने की सलाह दी है. नीचे Scroll करके देख सकते है…

  • Titan- एक ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक इस शेयर पर 2600 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और होल्ड करके रखने की सलाह दी गई है. एक दिग्गज निवेशक ने इस कंपनी के 44,850,970 शेयरों को खरीदा हुआ है, जिनकी वैल्यू 4 मई 2022 को 10,411.5 करोड़ रुपए था.
  • Tata Steel – यहां टारगेट प्राइस को 1900 रुपए से बढ़ाकर 1940 रुपए कर दिया है. कंपनी के मुताबिक टाटा स्टील ने लगातार दूसरे साल दमदार नतीजे पेश किए हैं. यूरोप और इंडिया में टाटा स्टील की दमदार पकड़ है.

इसे भी देखे – Covid Vaccine: बच्चों को लगने वाली वैक्सीन की कीमत हुई कम…

  • Alembic Pharma – जेफरीज ने एलेम्बिक फार्मा पर ‘अंडरपरफॉर्म’ की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 677 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि वित्‍त वर्ष 2023 का आउटलुक चैलेंजिग हैं.
  • Godrej Properties – प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2000 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया है. कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे मजबूत रहे हैं. प्री-सेल्‍स, कैश कलेक्‍शन दमदार रहा है. कंपनी ने रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किया है. मैनेजमेंट 10,000 करोड़ से ज्‍यादा का प्री-सेल्‍स लक्ष्‍य रखा है.
  • Britannia – टारगेट प्राइस 3213 रुपये प्रति शेयर है. ब्रोकरेज का कहना है कि अर्निंग्‍स अनुमान से थोड़े बेहतर हैं. नियर टर्म में महंगाई का दबाव कंपनी की मार्जिन्‍स और वॉल्‍यूम ग्रोथ पर दिखाई दे सकता है.
  • JSW Energy – कंपनी का टारगेट प्राइस 206 रुपये रखा है. ब्रोकेरज का कहना है कि हायर फ्यूल कॉस्‍ट के चलते कंपनी का एबिटडा फ्लैट रहा है. अप्रैल मर्चेंट सेल्‍स मजबूत रही है.

स्टॉक मार्केट के दिग्गजों के मुताबिक इस मल्टीबैगर स्टॉक में भी आगे तेजी जारी रहने की उम्मीद है, इस स्टॉक के फंडामेटल और टेक्निकल और दोनों ही सिंग्नल आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में स्टॉक में और तेजी आने की और इशारा कर रहे है.

इसे भी देखे – 5 ₹ का ये शेयर इतनी तेजी से दौड़ा कि जिसने किए 1 लाख निवेश उसके हो गए 21 लाख…

  • Indian Hotel&nbsp – 2021 का मल्टीबैगर स्टॉक रहा है, पिछले 1 साल में यह स्टॉक 105 रुपये से बढ़कर 265 रुपये पर आ गया है. इस अवधि में इसने करीब 150 फीसदी की तेजी दिखाई है. वहीं कैलेंडर ईयर 2022 में अब तक यह स्टॉक 184 रुपये से बढ़कर 264 रुपये पर आ गया है. 2022 में अब तक इसने करीब 45 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(ध्यान रहे- यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये Lalluram.com के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

इसे भी देखे – RBI के एक कदम से शेयर बाजार धड़ाम, आप पर भी पड़ेगा असर…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें