One Mobikwik Systems Limited के IPO के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन था. आखिरी दिन शाम 4:30 बजे तक वन मोबिक्विक सिस्टम्स आईपीओ को कुल 125.02 गुना सब्सक्राइब किया गया.
रिटेल कैटेगरी में इश्यू को 138.42 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) कैटेगरी में 138.42 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में 125.82 गुना सब्सक्राइब किया गया.
One Mobikwik Systems Limited
वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड आईपीओ के जरिए कुल 572 करोड़ जुटाना चाहता है. इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए पूरे 572 करोड़ मूल्य के 20 उपज 501,792 शेयर्स बेच रहे हैं. वन मोबिक्विक सिस्टम्स आईपीओ के लिए एक भी नया शेयर जारी नहीं कर रहा है.
खुदरा निवेशक अधिकतम 689 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते थे
मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹265-₹279 तय किया था. खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 53 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे. अगर आपने आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹279 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन किया है, तो आपको इसके लिए ₹14 हजार 787 का निवेश करना था.
वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 689 शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते थे. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹192,231 का निवेश करना था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें