शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई शहरों में झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की है। दतिया, भिंड और मुरैना में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि राजगढ़, मंदसौर और शिवपुरी में ऑरेंज अलर्ट है। बीते दिन छतरपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जहां खजुराहो में 6 इंच, सतना में 5.7 इंच और नौगांव में 5.2 इंच बारिश हुई। रीवा में 2.3 इंच और ग्वालियर में 1.8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में एक्टिव ट्रफ लाइन और डिप्रेशन की वजह से बारिश का स्ट्रांग सिस्टम बना हुआ है। आज ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, आगर-मालवा, राजगढ़, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, डिंडौरी और अनूपपुर समेत 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। अगले 24 घंटों में इन इलाकों में साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है।
लगातार बारिश के चलते ग्वालियर, छतरपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, सागर, सतना, टीकमगढ़, अशोकनगर, दतिया, गुना, मुरैना, राजगढ़, श्योपुर, शिवपुरी और विदिशा जैसे 16 जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मौसम केंद्र का अनुमान है कि कल से मानसून की गतिविधियां कमजोर हो सकती हैं, लेकिन तब तक सतर्कता बरतना जरूरी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें