शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में भारी से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में साढ़े 4 इंच तक बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल और इंदौर में भी 21 अगस्त से अति भारी बारिश का अलर्ट है।  

मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय

मध्य प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेश में बारिश का दौर और तेज हो गया है। आज बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में मूसलाधार बारिश की संभावना है, जहां साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। इन जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) की भी चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, खरगोन, खंडवा, हरदा, बड़वानी, और सिवनी जैसे 10 से ज्यादा जिलों में भी तेज बारिश का अनुमान है। 

इंदौर में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई

मौसम विभाग ने बताया कि कल इंदौर में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी गई। राजधानी भोपाल में भी रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है, और 21 अगस्त से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के प्रभाव से यह बारिश का सिस्टम 22 अगस्त तक सक्रिय रहेगा। खासकर मालवा-निमाड़ और दक्षिणी-पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण जलभराव, नदी-नालों में उफान और यातायात बाधित होने की आशंका है। प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने और राहत कार्यों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार इस साल प्रदेश में अब तक सामान्य से 31% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है, जिसमें पश्चिमी मध्य प्रदेश में 25% और पूर्वी मध्य प्रदेश में 37% ज्यादा बारिश हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H