कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट की तीनों कंपनियों के सालाना राजस्व के प्रबंधन और उर्जा की नई दरों को लेकर तैयार प्रस्ताव पर सोमवार से जनसुनवाई शुरू हो गई है। पहले दिन जबलपुर जोन के अंतर्गत मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की जनसुनवाई हुई। मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने लाख विरोध के बावजूद इस साल भी डायरेक्ट सुनवाई ना कर वर्चुअल तरीके से ही सुनवाई की। बिजली के नए टैरिफ को लेकर हुई जनसुनवाई में तमाम आपत्तिकर्ताओं ने वर्चुअल तरीके से बिजली कम्पनियों के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव पर अपना ऐतराज जताया।
जनसुनवाई में जुड़े 13 आपत्तिकर्ता
विद्युत नियामक आयोग की आज से शुरु हुई जनसुनवाई में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र के 13 आपत्तिकर्ता वर्चुअल तरीके से शामिल हुए। जिन्होंने कंपनियों के प्रस्ताव पर अपने-अपने तरीकों से ऐतराज जाहिर किया। आपत्तिकर्ताओं ने ना केवल बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी का जहां विरोध किया बल्कि कंपनियों की अन्य नीतियों पर भी सवाल खड़े किए।
आंकड़ों की बाजीगरी कर बढ़ाने की कोशिश
बिजली मामलों के जानकार और एडवोकेट एडवोकेट राजेंद्र अग्रवाल का कहना है कि बिजली कंपनियां आंकड़ों की बाजीगरी दिखाकर बिजली के दाम बढ़ाने की जुगत में जुटी हुई हैं। राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कंपनी ने अपने प्रस्ताव में 55 हजार करोड रुपए का खर्च बताया है, जबकि वर्तमान बिजली दर से 53 हजार करोड़ की आय दिखाई गई है ऐसे में कंपनी 2046 करोड रुपए का अंतर बताकर बिजली के दाम बढ़ाना चाहती है। हकीकत यह है कि कंपनी का खर्च 45 हज़ार करोड़ का है ऐसे में 10 हज़ार करोड रुपए अतिरिक्त खर्च दिखाकर बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी में है।
प्रस्ताव पर लगी मुहर तो ऐसे होंगे दाम :-अगर नए प्रतास्व पर विद्युत नियामक आयोग नए प्रस्ताव पर मुहर लगती है तो नए बढ़े हुए दाम कुछ इस तरह होंगे। 30 यूनिट तक खपत में 24 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, 50 यूनिट तक 37 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी, 150 यूनिट तक 54 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, 150 यूनिट से अधिक खपत पर 33 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, अस्थाई कनेक्शन पर 54 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी, गाड़ी चार्जिंग स्टेशन पर 1.80 रुपए प्रति यूनिट बढ़ेंगे दाम ।
पहली बार टाइम ऑफ द डे:- अमूमन घरों में जिस समय सबसे ज्यादा बिजली की खपत होती है बिजली कंपनियों ने उसी वक्त तक स्पेशली महंगी बिजली करने का प्रस्ताव भी भेजा है, जिसमें सुबह 3 घंटे और रात को 5 घंटे महंगी बिजली सबसे ज्यादा मंहगी होगी। बिजली टैरिफ में नियामक आयोग पहली बार टाइम ऑफ द डे टैरिफ यानि एक ही दिन में अलग-अलग टैरिफ स्लैब लागू करने जा रहा है। इसमें सुबह छह बजे से नौ बजे तक और शाम को पांच बजे से रात 10 बजे तक 20 प्रतिशत अतिरिक्त सरचार्ज होगा। जो टैरिफ होगा, उसमें ही ये सरचार्ज जोड़कर बिजली बिल बनेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक