Bihar Weather: पिछले कई दिनों से निकल रही धूप और पुरवा हवा की वजह से लोगों को राहत मिल रही थी, लेकिन अब एक बार फिर से हवा का रुख बदल गया है. राजधानी पटना, गया, औरंगाबाद, बेगूसराय सहित कई जिलों में सोमवार को दिनभर और रात भर तेज पछुआ हवा चलती रही. कुछ जिलों में आंशिक बादल भी देखने को मिले. इन दोनों मौसमी सिस्टम से लोगों को ठिठुरन का एहसास हुआ. इसी वजह से दिन के तापमान में भी गिरावट देखी गई. रात का हाल भी ऐसा ही रहा. वहीं, पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार आज भी कई जिलों में तेज पछुआ हवा चलने और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इस वजह से कनकनी में बढ़ोतरी होगी. दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है.
घना कुहासा से राहत मिलने की उम्मीद
वैज्ञानिक के अनुसार आज की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. 13 जनवरी से ही पछुआ हवा चल रही है. इस वजह से बिहार में कनकनी में बढ़ोतरी होने वाली है. मकर संक्रांति के दिन में आंशिक बादल और धूप देखने को मिलेंगे, लेकिन पछुआ हवा की वजह से धूप में नरमी बनी रहेगी और लोगों को ठिठुरन का एहसास होगा. सूरज ढलते ही ठिठुरन में बढ़ोतरी होने का आसार है. अगर पश्चिमी विक्षोभ मजबूत हुआ और पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हुई फिर तापमान में भारी गिरावट होने की प्रबल संभावना है. इस वजह से बिहार वासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. मौजूदा पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल कुछ दिनों तक घना कुहासा से राहत मिलने की उम्मीद है.
आज का मौसम
आज यानी मकर संक्रांति के दिन सुबह के समय बिहार के सभी जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया हुआ है. दिन में धूप और आंशिक बादल के साथ आंख मिचौली का खेल जारी रहेगा. पछुआ हवा भी चल रही है. इस वजह से कनकनी का एहसास होगा. बिहार मौसम सेवा केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आंशिक रूप से बादल छाए रहने और मध्यम गति की पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहने एवं मध्यम गति की पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में जिलेवासियों के लिए मकर संक्रांति महोत्सव 2025 का आयोजन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें