स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते और बिगड़ते रहते हैं, इन दिनों कोरोनाकाल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है, सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है, और इस टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने इतिहास बना दिया है, दरअसल इसी सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जब स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था तो क्रिकेट के जानकारों ने इस फैसले की जमकर आलोचना की  थी, और इस मैच में इंग्लैंड को हार भी मिली थी, और अब स्टुअर्ट ब्रॉड ने ये कमाल करके अपनी अहमियत भी साबित कर दी है, कि आखिर क्यों उन्हें जब प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाता है तो लोग उस फैसले को लेकर आलोचना करने लगते हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड का कमाल

इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंटरनेशल टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा हासिल कर लिया है, जैसे ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने  क्रेग ब्रेथवेट का विकेट हासिल किया उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने का आंकड़ा हासिल कर लिया, इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में बहुत  ही विरले गेंदबाज हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है, इसके साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड ऐसा करने वाले दुनिया के सातवें गेंदबाज बन गए हैं, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 500 टेस्ट विकेट लेने का ये कारनामा 140वें मैच में किया है।

टेस्ट क्रिकेट के सर्वाधिक विकेट टेकर

इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज मुथैय्या मुरलीधरन ने हासिल किया है मुरलीधरन ने 800 विकेट हासिल किए हैं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न हैं उन्होंने 708 विकेट हासिल किया है, और फिर तीसरे नंबर पर भारत के फिरकी गेंदबाज अनिल कुंबले हैं कुंबले ने 619 विकेट हासिल किया है, चौथे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं जिन्होंने 589 विकेट हासिल किए हैं, और फिर पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ हैं जिन्होंने 563 विकेट हासिल किए हैं, और फिर छठवें नंबर पर वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्स हैं जिन्होंने 519 विकेट हासिल किए हैं, और अब सातवें नंबर पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा छू लिया है। स्टुअर्ट ब्रॉड के इस कामयाबी को लेकर अब उन्हें चारो ओर से बस बधाइयां ही बधाइयां मिल रही हैं।

 

 

 

Attachments area