चंडीगढ़. पंजाब में पराली जलाने के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं। पराली के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने बड़ी कार्रवाई की है।

मुख्य सचिव ने राज्य के 9 डिप्टी कमिश्नरों को नोटिस जारी कर अगले तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

इसके अलावा उन्होंने लिखा कि क्यों न कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि जिन जिलों में 100 से ज्यादा मामले आए हैं, उन जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को नोटिस भेजा गया है।

Stubble burning issue, Chief Secretary issues notice to 9 deputy commissioners of the state

मुख्यमंत्री भगवंत मान के जिले संगरूर के डिप्टी कमिश्नर को भी नोटिस भेजा गया है। इसके अलावा बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, लुधियाना, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब के डिप्टी कमिश्नरों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।