गुरदासपुर. फसल के अवशेष को बिना आग लगाए संभालने की बड़ी चुनौती को हल करने के लिए गुरदासपुर के एक युवा परमिंदर सिंह ने बड़ी पहल की है। उक्त युवक एक ऑटोमोबाइल वर्कशॉप का मालिक और इंजीनियर है जहां कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद उसने पराली को प्रोसैस कर विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार करने का प्रयास किया है।
परमिंदर सिंह ने कहा कि इस पहल से जहां मिट्टी, वायू और जल प्रदूषण से बचा जा सकेगा, वहीं राज्य सरकार व किसानों को भी फायदा होगा क्योंकि पराली जो आज किसानों के लिए समस्या बन गई है, आय का एक अच्छा स्रोत बन जाएगी।
उन्होंने कहा कि बेशक वह खुद खेती नहीं करते लेकिन किसानों की जरूरत और मजबूरी को समझते हैं। इसलिए उन्होंने पिछले 5 सालों में पूरी लगन से काम किया है और बची हुई पराली का इस्तेमाल कर अपने स्तर पर कई चीजें बनाई हैं। परमिंदर ने इस काम के लिए मशीनें भी तैयार की हैं। इन मशीनों का उपयोग कर पराली से डाऊन सीलिंग पैनल व टाइलें बनाई जाती हैं। इन पैनलों और टाइलों का उपयोग अस्पतालों, बड़ी इमारतों, कार्यालयों आदि में किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने पराली से पैकेजिंग उत्पाद भी विकसित किए हैं लेकिन उनका मुख्य लक्ष्य पराली से बनी टाइल्स को बड़े पैमाने पर बाजार में लाना है। इस काम के लिए उन्हें एक बड़ी इंडस्ट्री की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि बाजार में उपलब्ध जिप्सम टाइल्स की तुलना में पराली से बनी टाइल्स काफी मजबूत और बेहतर होती हैं। खास बात यह है कि पराली से बनी टाइलें वॉटरप्रूफ होने के साथ ही हीटप्रूफ भी हैं। इस काम को बड़े पैमाने पर ले जाकर पराली से बनी टाइल्स को दुबई जैसे देशों में एक्सपोर्ट किया जा सकता है। वहीं जो उत्पाद तैयार किए हैं, उनका परीक्षण भी किया जा चुका है और खास बात यह है कि जिन राज्यों में गर्मी ज्यादा होगी, वहां पराली से बनी टाइल्स व पैनल की मांग भी ज्यादा होगी।परमिंदर ने कहा कि जिप्सम टाइल्स काफी महंगी हैं और अगर मिट्टी जैसी जिप्सम टाइल्स अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बिक सकती है तो पराली से बनी टाइल्स क्यों नहीं बिकेंगी। इस तरह का उद्योग अब तक पूरे भारत में मौजूद नहीं है और इसलिए उन्होंने अपने उत्पादों के लिए ट्रेडमार्क और पेौंट के लिए भी आवेदन किया है।
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा