सुरेश पाण्डेय, सिंगरौली। पीएम एक्सीलेंस कॉलेज बैढ़न एक बार फिर विवादों में घिरता नजर आ रहा है। कॉलेज में जियोलॉजी विषय के अतिथि विद्वान डॉ. शिवेश साकेत पर एक छात्रा से आपत्तिजनक बातचीत और देर रात व्हाट्सएप कॉल करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित छात्रा के पति ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
पीड़ित छात्रा के पति का आरोप है कि डॉ. शिवेश साकेत ने उनकी पत्नी को रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर व्हाट्सएप कॉल किया। बातचीत का तरीका आपत्तिजनक और अशोभनीय था। उनका कहना है कि कॉल और चैट से जुड़े साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं। इस घटना से उनका पारिवारिक माहौल प्रभावित हुआ, जिसके चलते उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई।
वहीं, इन आरोपों पर अतिथि विद्वान डॉ. शिवेश साकेत ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि छात्रा और उसके पति उन पर दबाव बनाने के उद्देश्य से इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। डॉ. साकेत का कहना है कि उन्होंने किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक कॉल या चैट नहीं की है। रविवार को बुलाने के आरोप पर उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने “कल” शब्द का प्रयोग किया था, जिसका आशय कार्यदिवस से था, न कि रविवार से। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रा का एक पेपर मिस हुआ है, उसी को लेकर यह पूरा विवाद खड़ा किया जा रहा है।
मामले पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एमयू सिद्दीकी ने बताया कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में है। उन्होंने छात्रा के पति से फोन पर बातचीत कर उन्हें लिखित शिकायत देने को कहा है। प्राचार्य के अनुसार, जैसे ही लिखित आवेदन प्राप्त होगा, कॉलेज स्तर पर जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कॉलेज प्रशासन को कोई औपचारिक लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


