बालोद। जिले के डौंडी नगर स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी के परेशान बच्चों व पालकों ने स्कूल में ताला जड़ गेट के सामने धरना दिया. प्रशासन के 1 सप्ताह में व्यवस्था दुरुस्त करने के आश्वासन पर धरना समाप्त किया.
बालोद जिले के वनांचल व आदिवासी विकास खंड डौंडी नगर में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं. 2017 से संचालित स्कूल में लगभग 300 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन इन 5 सालों में शिक्षकों की कमी पूरी नहीं हो पाई है. पालकों के अनुसार, स्कूल खुलने के बाद से अतिथि शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित किया जा रहा. वहीं समय अवधि पूरी होने के बाद शिक्षक स्कूल छोड़ अपने मूल स्थान पर चले जाते हैं, जिसके बच्चों की शिक्षा प्रभावित होती है.
स्थिति में सुधार नहीं होते देख बच्चों के साथ पालक भी स्कूल में ताला जड़कर आंदोलन में बैठ गए थे. इस बात की जानकारी होते ही डौंडीलोहारा एसडीएम प्रेमलता चंदेल व मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी मौके पर पहुंचे और पालकों के साथ चर्चाकर सेंट्रल गवर्नमेंट से भर्ती होने की बात करते हुए. इस पर जिला शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति के जरिए सब्जेक्ट वाइज शिक्षक उपलब्ध कराने पर जोर दिया. इस पर प्रशासन की ओर से एक सप्ताह में व्यवस्था में सुधार की बात कही गई. पालकों ने समयावधि में मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
एसडीएम प्रेमलता चंदेल ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि आज सुबह से बच्चे स्कूल के सामने बैठे थे, जिनसे मिलकर समस्या को समझते हुए बच्चों के लिए एक सप्ताह में टीचरों की व्यवस्था की जाएगी. वहीं पालक समिति के अध्यक्ष बंसीलाल रावटे ने बताया कि जनप्रतिनिधियों और एसडीएम प्रेमलता चंदेल की ओर से एक सप्ताह में व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया गया है. इस पर हमने बच्चों को विद्यालय में छोड़ा है. यदि समस्या बरकरार रहती है तो उग्र आंदोलन कर चक्का जाम भी करेंगे.
Read more : Bela Bhatia Accuses Police Of False Arrest
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक