रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब ऑनलाइन परीक्षा के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. इसी बीच एक छात्र ने ट्वीटर पर सीएम भूपेश बघेल से ऑनलाइन परीक्षा ऑनलाइन कराने की गुजारिश की, जिसपर सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल छात्र के सवाल का जवाब दे दिया.

दरअसल, अरविंद साहू नाम के छात्र ने ट्वीट कर कहा कि सर कॉलेज का पेपर ऑनलाइन करवा दो जल्दी. इस पर जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने रीट्वीट कर कहा कि- हो गया.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लंबे समय से छात्र ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे थे, जिस पर अब मुहर लग गई है. छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के उप सचिव डॉ. समरेंद्र सिंह ने आदेश जारी कर दिया है. इससे अब छात्रों को बड़ी राहत मिली है. सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद ऑनलाइन परीक्षा के लिए आदेश जारी किया है.

बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. अध्यापन कार्य देरी से शुरू होने का हवाला दिया गया है. परीक्षा केंद्रों में कोविड अनुरूप व्यवस्था करने को उच्च शिक्षा विभाग ने चुनौतीपूर्ण माना है.

बता दें कि एनएसयूआई (NSUI) ने सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से मुलाकात कर एक बार और ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग की थी. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने आश्वासन दिय़ा था, जिसके बाद आज आदेश जारी किया गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बेमेतरा में ऐलान किया था कि यूनिवर्सिटी के एग्जाम ऑनलाइन होंगे. बेमेतरा जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छात्रों ने उनसे ऑनलाइन एग्जाम की मांग की थी. इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही आदेश जारी हो जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus