भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर चौक पर एक छात्र ने एकतरफा प्यार के चलते अपनी सहपाठी छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में छात्रा के हाथ पर तीन स्थानों पर चाकू के घाव हुए हैं, जिससे मांस 2-3 इंच तक बाहर निकल गया है। गंभीर हालत में घायल छात्रा को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज सुबह की घटना

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे छात्रा और आरोपी छात्र दोनों ट्यूशन के लिए कोचिंग जा रहे थे। दोनों के बीच माछीपुर चौक के पास किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद गुस्साए आरोपी छात्र ने अपने पास रखा मुर्गा काटने वाला चाकू निकाला और छात्रा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसने छात्रा के हाथ पर लगातार तीन से चार बार चाकू से वार किए, जिसके परिणामस्वरूप छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।

आरोपी को पकड़ा की पिटाई

घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जब लोगों ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया, तो उन्होंने उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान कुछ पत्रकार भी घटनास्थल पर पहुंचे थे, जो घटना का वीडियो बना रहे थे। लेकिन भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छात्र को भीड़ से अलग किया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें