अजमेर. सेंट्रल यूनिवर्सिटी राजस्थान में एक छात्रा ने हॉस्टल रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार देर रात की है। मृतक माइक्रोबॉयोलॉजी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के ब्लॉक नंबर 4 के गल्र्स हॉस्टल में यह घटना हुई। सूचना मिलने पर पहुंची बांदरसिन्दरी थाना पुलिस ने शव को उतारा और उसे किशनगढ़ के यज्ञ नारायण अस्पताल की मरच्यूरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नहीं गई खाना खाना
लाम्बाहरिसिंह निवासी सलोनी ने एक माह पहले ही माइक्रोबायोलॉजी प्रथम वर्ष में केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया था। वह गल्र्स हॉस्टल के ब्लॉक 4 मे रहने के लिए आई थी। छात्रा सलोनी साथी छात्राओं के साथ हॉस्टल में रह रही थी। शुक्रवार शाम को साथी छात्राएं खाना खाने व अन्य काम से बाहर निकल गई। इसी बीच सलोनी ने खुद को अकेला पाकर अज्ञात कारणों के चलते हॉस्टल के कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे पर चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
छात्राओं ने दी वार्डन को सूचना
कुछ देर बाद रात करीब नौ बजे छात्राएं जब हॉस्टल कमरे के बाहर पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। छात्रों ने जब दरवाजा बजाकर सलोनी को आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। संदेह होने पर छात्राओं ने बगल वाले रूम की बालकनी से होते हुए सलोनी के रूम की खिड़की से झांका। सलोनी का शव फंदे पर झूलता मिला। यह देख मौके पर छात्राएं घबरा गई और उन्होंने तुरंत हॉस्टल के वार्डन सिक्योरिटी गार्ड को घटना की सूचना दी। जैसे तैसे सिक्योरिटी गार्ड और वार्डन खिड़की तोड़कर भीतर पहुंचे।