![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दादरी. बादलपुर क्षेत्र के महावड गांव स्थित कॉलोनी में रहने वाली छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्रा मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करती थी. इसके कारण छात्र की मां ने उससे मोबाइल छीन लिया था. इसके चलते उसने यह कदम उठाया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/11/12-2.jpg)
महावड गांव स्थित एक कॉलोनी में रहने प्रसिद्धी यादव निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. प्रसिद्धी यादव के परिवार में पत्नी, दो बेटी और बेटा है. बेटी पूजा यादव स्नातक की पढ़ाई कर रही थी. पूजा के मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करने पर उसे मां ने धमका दिया और आंखों को नुकसान बात कर मोबाइल छीन लिया. इसके बाद छात्रा तनाव में आ गई. छात्रा ने कमरे के पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के मामले की जांच की जा रही है. इस संबंध में परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.
पहले भी ऐसी घटनाएं हुईं दादरी स्थित यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र ने 19 मई को अपनी सहपाठी को गोली मारकर खुदकुशी की थी. सेक्टर अल्फा-1 में रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र ने 31 जुलाई को पंखे से लटक कर खुदकुशी की थी. उसके पास सुसाइड नोट नहीं मिला था.