प्रयागराज. जिले में शुक्रवार को दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई. बता दें कि चापड़ (धारदार हथियार) से बीटेक छात्र ने इस्लामी नारे लगाते हुए एक बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमे घायल इलेक्ट्रिक सिटी बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, एसआरएन अस्पताल के आईसीयू वार्ड में घायल कंडक्टर भर्ती हैं, जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है. इस बीच कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के पिता राम शिरोमणि विश्वकर्मा ने योगी सरकार से आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

घायल कंडक्टर के पिता राम शिरोमणि और मां फूल पत्ती देवी भी अस्पताल में मौजूद हैं और परिवार के इकलौते चिराग के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. गरीब और बेबस पिता ने बेटे के इलाज के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी के राज में न्याय की उम्मीद जताई है. हरिकेश विश्वकर्मा के पिता राम शिरोमणि फूलपुर तहसील के प्रतापपुर के सेमरी गांव के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में लिपिक और RTO समेत पांच लोगों पर फर्जीवाड़े का केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र लारेब हाशमी असवा हाजीगंज सोरांव का रहने वाला है. वह हर दिन फाफामऊ से इलेक्ट्रिक सिटी बस से इंजीनियरिंग कॉलेज आता-जाता था. बस के किराए को लेकर कुछ दिन पहले इलेक्ट्रिसिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा से उसकी झड़प हुई थी. शुक्रवार को भी आरोपी छात्र फाफामऊ से बस में सवार हुआ था. इस दौरान एक बार फिर से किराए को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद बैग से चापड़ निकालकर उसने बस कंडक्टर हमला कर दिया.