महासमुंद। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के बीच एक दुखद घटना हो गई. सरकारी स्कूल में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल है. इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं इसमें कन्या छात्रावास की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

मिली जानकारी के मुताबिक झंडा उतारते समय 2 छात्राएं हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई हैं. एक छात्रा की मौत हो गई है, वहीं दूसरी छात्रा घायल है. प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास पटेवा की घटना है.

छात्रावास कैंपस के अन्दर से ही हाई टेंशन तार गुजरा है. मृत छात्रा किरण दीवान 9वीं की छात्रा थी. वहीं घायल काजल चौहान 10 वीं की छात्रा है. घायल छात्रा को उप स्वास्थ्य केन्द्र पटेवा में इलाज के लिए लाया गया. जहां वो खतरे से बाहर बताई जा रही है.

कलेक्टर ने छात्रावास के अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं घटना के जांच के आदेश दिए हैं. कलेक्टर ने मृत छात्रा के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरण तैयार आर्थिक सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus