संतोष गुप्ता जशपुर. आमतौर पर हार्ट अटैक को बड़े उम्र की समस्या मानी जाती है, लेकिन अब बच्चे भी इसके शिकार होने लगे हैं. ऐसा ही मामला जशपुर में देखने को मिला, जहां हायर सेकंडरी में पढ़ने वाले छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस घटना से न केवल स्कूल के शिक्षक बल्कि माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य स्तब्ध हैं.
जानकारी के अनुसार, जिले के फरसाबहार विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना का कैंप चल रहा था. जहां शुक्रवार की रात शिविर में शामिल ग्राम धवंईटोली 12वीं कक्षा के छात्र नन्हेश्वर साय को हार्ट अटैक आया. बच्चे को तुरंत केरसई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया था, जहां से कुनकुरी स्थित होलीक्रास हॉस्पिटल रेफर किया गया था, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.