कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक निर्माणाधीन माध्यमिक शाला का छज्जा गिरने से कक्षा 7 में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा स्कूल पढ़ने गया था, तभी अचानक स्कूल का छज्जा गिर गया. जिसके बाद आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ेः मिनी मुंबई में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, पुलिस ने लूट करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दरअसल, मामला बेलखेड़ा का है. जहां एक निर्माणाधीन शाला का छज्जा गिर गया. रोज की तरह आज भी बच्चा स्कूल पढ़ने गया था. तभी अचानक स्कूल का छज्जा गिर गया. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद आनन फानन में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. जहां अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ेः खंडवा लोकसभा उपचुनाव में वनमंत्री विजय शाह का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह कमजोर नहीं हैं

बच्चे का नाम कार्तिक लोधी था, जो गुंदरई थाना बेलखेड़ा का रहने वाला था. घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा आसमान पर चढ़ गया. लोगों ने जमा होकर ठेकेदार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का आरोप है कि घटिया निर्माण की वजह से छज्जा गिरा है. इसके चलते आज उनके बच्चे की मौत हो गई. लिहाजा बच्चे के परिजन अब ठेकेदार और प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेः VIDEO: कार से जा रहे युवक के सामने आ गया बाघ, जानिए फिर क्या हुआ