आमोद कुमार/ भोजपुर। जिले के सिन्हा थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है, जहां भागड़ (पानी से भरे गड्ढे) में डूबने से एक 12 वर्षीय मासूम की जान चली गई। मृतक की पहचान मरहा गांव निवासी योगेंद्र यादव के पुत्र दीपांशु कुमार के रूप में की गई है, जो आठवीं कक्षा का छात्र था। इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खेलने के दौरान हुआ हादसा

परिजनों के मुताबिक दीपांशु सुबह गांव के अन्य बच्चों के साथ खेलने के लिए निकला था। खेलते-खेलते वह गांव के ही एक गहरे भागड़ के पास पहुंच गया जहां उसका पैर फिसल गया और वह सीधे गहरे पानी में जा गिरा। आसपास कोई नहीं था जिससे समय पर बचाव नहीं हो सका। जब तक लोगों को इस बात की जानकारी हुई तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने पानी में उतरकर कई घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दीपांशु की मौत हो चुकी थी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही सिन्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल आरा भेजा। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सबसे छोटा बेटा था दीपांशु

दीपांशु अपने पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था। पिता योगेंद्र यादव पेशे से किसान हैं। मां ज्ञानती देवी दो भाई रितेश कुमार और दिनेश कुमार तथा दो बहनें रिंकी और पिंकी कुमारी गहरे सदमे में हैं। बेटे की असामयिक मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा उपायों की मांग की

इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांवों में खुले और असुरक्षित भागड़ों को चिन्हित कर उचित सुरक्षा के उपाय किए जाएं। उनका कहना है कि यदि पहले से कोई घेराबंदी या चेतावनी बोर्ड लगे होते, तो शायद यह हादसा टल सकता था।